Videos » People Crowd at Kisan Hunkar Rally of Hanuman Beniwal in Nagaur
People Crowd at Kisan Hunkar Rally of Hanuman Beniwal in Nagaur
नागौर जिला मुख्यालय पर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की 'किसान हुंकार रैली' में भारी तादाद में लोगों जुटे हैं। रैली के लिए आज सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया और रैली में लाखों की तादाद में आसपास के कई जिलों से किसान एवं बेनीवाल के समर्थक पहुंचे है, जहां बेनीवाल किसानों के कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
शहर के कॉलेज मैदान पर हो रहे इस आयोजन मे प्रदेश के विभिन्न जिलों से किसान पहुंचे हैं और लोगों की भीड़ से पांडाल पूरा भरा हुआ है। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि ये रैली प्रदेश की सबसे बड़ी रैली है, जिसमें लाखों की तादाद में लोग पहुंचे हैं। रैली का मकसद किसानों से जुड़े विभिन्न 36 मुद्दे हैं, जिनमें किसानो की प्रदेश में मुफ्त बिजली, सभी प्रकार के किसानों के ऋण माफ करने, बाड़मेर में ही रिफाइनरी, राजस्थान मेटोलफ्री करने की मांग की जाएगी।
रैली मे लालसोट विधायक किरोड़ीलाल मीणा सहित प्रदेशभर से वे जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं, जो राज्य मे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की विचारधारा की खिलाफत करते हैं और तीसरे मौर्चा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
Posted December 8, 2016
click to rate