Amarjeet Malik
अतुल समेत कई दिग्गजों के टिकट कटे
मेरठ: समाजवादी पार्टी में शीर्ष स्तर पर चल रही घमासान का जमीन पर असर दिख रहा है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गुट में गिने जाने वाले अतुल प्रधान समेत कई के टिकट को काट दिया। सरधना प्रत्याशी अतुल प्रधान के स्थान पर पिंटू राणा, कैंट से परविंदर सिंह ईशू के स्थान पर आरती अग्रवाल व शहर से रफीक अंसारी के स्थान पर अय्यूब अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है।