The post was not added to the feed. Please check your privacy settings.
sumit aryafeeling जाट जिन्दाबाद आली with heart
मै रसूक आला जाट
बंदूक आला नही
मै अखाड़े का शौकीन
ठेकेे थाणे आला नहीं
मै, माँ मेरी का लाडला
माशुक का नहीं |
sumit aryaरौला चौधर का
Must read and share. ....
कई लोग बोलते है कि जाट असभ्य जाति है तो मैं उन्हें जवाब देता हूँ कि पूरे... moreरौला चौधर का
Must read and share. ....
कई लोग बोलते है कि जाट असभ्य जाति है तो मैं उन्हें जवाब देता हूँ कि पूरे भारत में जाट एकमात्र ऐसी जाति है जिसके 3 देशों में प्रधानमंत्री रहे है भारत, पाकिस्तान और फिजी , अभी भी जाट असभ्य हैं तो भारत में सबसे ज़्यादा N.R.I जाट हैं कनाडा, अमेरिका एवं यूरोप के अधिकांश देशों में सिख जाट और हिन्दू जाट बहुलता में है अभी भी असभ्य हैं तो कामनवेलथ और ओलंपिक खेलों में एक तिहाई से ज्यादा मेडल जाट जाति लाती है अभी भी जाट असभ्य हैं तो बालीवुड में खत्री समाज में परिवार वाद होने के बावजूद भी कई जाट है धर्मेंद्र, सननी देओल, जिमी शेरगिल, रणदीप हुड्डा, रणविजय, प्रवेश राणा आदि अनेक कलाकार हैं अभी भी असभ्य हैं तो सहवाग, युवराज, आशीष नेहरा, बागंड, पहलवान सुशील कुमार, बॉक्सर बिजेंद्र बैनिवाल, साईना नेहवाल, कृष्णा पूनिया से आप परिचित होंगे। पंजाबी इंडस्ट्री तो जाट इंडस्ट्री कहीं जाती हैंउनके 90% कलाकार जाट हैं 50% से जयादा गानों में जट शब्द का प्रयोग होता हैं और 40% मूवीज के नाम भी जट से ही शुरु होता हैं भारत में 4 राज्यों के मुख्यमंत्री जाट रहे है हरियाणा और पंजाब में अधिकतर मुख्यमंत्री जाट रहे है और राजस्थान में जाट बहु मुख्यमंत्री है थल सेना अद्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग भी जाट है । अभी भी जाट असभ्य हैं तो आधे से ज्यादा अर्जुन पुरस्कार जाट जाति के पास है अभी भी जाट असभ्य हैं तो अंग्रेजों ने भारत में सबसे अधिक विकटोरिया क्रास केवल जाटों को दिए है कृषि से लेकर देश की रक्षा तक राजनीति से लेकर खेलों तक देश को गौरवान्वित करने वाले जाट ही है और अगर जाट अभी भीअसभ्य हैं तो दुआएँ करो कि ये असभ्य ही रहे क्योंकि अगर असभ्य रहते हुए जाटों ने इतने क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका है तो अगर यह सभ्य हो गए तो इस दुनिया को गुलाम बना लेंगे।
sumit aryaअभय चौटाला का बड़ा बयान
जाट आंदोलन के दौरान सरकार ने जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज किए थे जिन परिजनों के लोग मरे थे उन लोगों को रिहाई व मरने वाले परिजनों के लोगों को नौकरी नहीं दी गई तो इनेलो पार्टी अब चल रहे जाट आंदोलन में जाकर के खुले रुप से अपना देगी समर्थन