बुडानिया एक जाट गोत्र का नाम है जो भारत के राजस्थान और हरियाणा प्रान्त में मिलते हैं। राजस्थान... moreबुडानिया एक जाट गोत्र का नाम है जो भारत के राजस्थान और हरियाणा प्रान्त में मिलते हैं। राजस्थान में चूरु, सीकर, झुन्झुनूं, जयपुर, हनुमानगढ, जोधपुर जिलों में मिलते हैं. हरियाणा में भट्टू कलां, दरबा, सिरसा, आदमपुर में मिलते हैं।
गोत्र का नाम बुडिया राज्य के नाम से होना बताया गया है।[6] स्थानीय परम्परा के अनुसार यह नाम बुधा जी के नाम से बताया गया है। बुधाजी का एक मन्दिर चिचरोली गांव तह्सील खेतडी में स्थित है। ठाकुर देशराज ने मेगष्थनिज़ की पुस्तक इंडिका में वर्णित Ordabae से बुड़िया की पहचान की है ।[7] एक अन्य जानकारी के अनुसार बुडानिया गोत्र राजा अकबर के नौ रत्नो मे से एक बीरबल द्वारा बनाई गई थी । उन्होने बहुत ही चुनिन्दा जाटों को इसमे शामिल किया था जो राजनीति ओर सामाजिक तोर पर सक्षम व जानकार थे । जिसकी वजह से बीरबल जी बहुत प्रसिद्ध हौवे । less
The post was not added to the feed. Please check your privacy settings.
Nothing has been posted here yet - be the first!
Members
This group has 1 member.
Naveen Budania
(owner)
मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।
डॉक्टर: शादी कर लो...
मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायेगी?
डॉक्टर: नहीं, पर दो फायदे जरुर होंगे.. लम्बी ज़िंदगी की चाहत खत्म हो जायेगी.... बची ज़िंदगी लम्बी लगने लगेगी।